1. *बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव में अपने परिवारवालों को टिकट देने का दबाव न बनाएं*. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नोटबंदी ऐतिहासिक फैसला है. गरीबी को परास्त करने की ताकत सिर्फ गरीबों के पास है. http://bit.ly/2iTbAyg

2. यूपी चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में जारी वर्चस्व की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश यादव का खेमा चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर अपना दावा पेश करने की तैयारी में है. *205 विधायक, 15 सांसद और 56 एमएलसी की लिस्ट सहित डेढ़ लाख पन्नों के दस्तावेज रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को सौंपे *.http://bit.ly/2jmR75P

3. *नवजोत सिंह सिद्धू 9 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले कांग्रेस में उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं*. एबीपी न्यूज पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का इंटरव्यू दिखाने के बाद सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या भूमिका होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है? एबीपी न्यूज पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाने की कोई बात नहीं हुई.  http://bit.ly/2jmPvcd

4. जनसंख्या को लेकर विवादित बयान देने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज पर मेरठ में केस दर्ज किया गया है. *मेरठ में एक सभा में साक्षी महाराज ने देश में बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराया*. http://bit.ly/2jeEnde

5. *यदि आपने अभी तक अपने बैंक खाते में पैन यानी परमानेंट अकाउंट नंबर नहीं दिया है तो 28 फरवरी तक ऐसा कर लें*. आयकर विभाग ने ये नया निर्देश दिया है. इसमें ये भी कहा गया है कि यदि पैन आपके पास नहीं है और आपको फॉर्म 60 में देना जरुरी होगा. समझा जाता है कि काले धन पर लगाम लगाने के मकसद से ही आयकर विभाग ने नए नियम जारी किए हैं.  http://bit.ly/2jeyehq

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें*  http://bit.ly/2iP1yw0
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.