1. पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी परिवार बीएसपी के हाथी पर सवार हुए. *मऊ से मुख्तार अंसारी को, घोसी से मुख्तार के बेटे अब्बास को तो मोहम्मदाबाद से मुख्तार के भाई सिबगतुल्ला अंसारी को मायावती ने टिकट दिया. विरोधियों ने बीएसपी को दगा कारतूस बताया*. http://bit.ly/2knkO3T
2. जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में पहाड़ों पर दो जगह बर्फ खिसकने से सेना 10 जवान शहीद हो गयेhttp://bit.ly/2kwJjit. उधर गणतंत्र दिवस के मौके पर असम और मणिपुर आज सात बम धमाकों से दहल गए. लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.http://bit.ly/2k75r25
3. *68वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर देश की ताकत दिखी. ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर पहले देसी लड़ाकू विमान तेजस की झलक दिखी तो तोप धनुष भी नजर आई.* UAE की आर्मी पहली बार भारत की परेड का हिस्सा बनीhttp://bit.ly/2jtgxh1. *शहीद हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत अशोक चक्र सम्मान मिला*. http://bit.ly/2k4h1L0
4. देश के 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजय चौक से ऐतिहासिक लालकिले तक देश की आन-बान-शान का शानदार नजारा देखा गया जिसमें प्राचीन काल से चली आ रही *भारत की अनूठी एकता में पिरोई विविधताओं वाली विरासत, आधुनिक युग की विभिन्न क्षेत्रों की उसकी उपलब्धियां और देश की सुरक्षा की गारंटी देने वाली फौज की क्षमता का भव्य प्रदर्शन हुआ. गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान थे*. http://bit.ly/2jtgxh1
5. जल्द ही एक अच्छी खबर आ सकती है. *भारतीय रिजर्व बैंक कैश की स्थिति में सुधार को देखते हुए अगले महीने के आखिर तक बैंकों और एटीएम से नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा को खत्म कर सकता है*. http://bit.ly/2jUWtm5
*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2j8h0ql
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
26 Jan 2017 08:05 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -