1. *कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव रविवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फिल्म सुल्तान के गाने की तर्ज पर 'यूपी को ये साथ पसंद है' नाम से गठबंधन का नया नारा लॉन्च करेंगे*.http://bit.ly/2jbIdIL
2. नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के आरोप झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने पर मुझ पर जुल्म हुए हैं. तीन महीने में मुझ पर क्या जुल्म हुए हैं ये मैं ही जानता हूं. *पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है. कांग्रेस समाजवादी पार्टी और लेफ्ट से भी हाथ मिला चुकी है*.http://bit.ly/2kAYhnN
3. *कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के मजीठा में कांग्रेस की तरफ से सीएम की कैंडिडेट को लेकर जारी तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम उम्मीदवार घोषित किया है*. राहुल के इस एलान के साथ ही बतौर सीएम उम्मीदवार की रेस में नवजोत सिंह सिद्धू का पत्ता कट गया हैhttp://bit.ly/2kAI4yD. आज आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया. http://bit.ly/2jm8v67 http://bit.ly/2ksVQAd
4. बीएमसी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी-शिवसेना की दो दशक पुरानी दोस्ती टूट गई है. दोनों पार्टियां चुनावी मैदान में अलग-अलग ताल ठोक रही हैं. उधर खबर है कि *महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे फिर साथ आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बीएमसी चुनाव के लिए दोनों भाइयों में बातचीत चल रही है*.http://bit.ly/2kB3tYq
5. *यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुगनाथन ने इस्तीफा दे दिया है*. षणमुगनाथन पर कार्रवाई करने के लिए राजभवन में काम कर रहे करीब 100 कर्मचारियों ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. http://bit.ly/2jYS41K
*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2jmaxn0
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
27 Jan 2017 07:37 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -