1. *बजट में इनकम टैक्स में थोड़ी राहत दी गई है. 2.5 से पांच 5 तक की आय पर पांच प्रतिशत टैक्स लगेगा. इससे पहले आपको इतनी इनकम पर 10 फीसदी टैक्स देना होता था. 5 लाख से ज्यादा आय पर 12 हजार 785 रु की छूट दी गई* हैं.http://bit.ly/2krvqRJ


2. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. *राजनीतिक दल चंदे में कैश में सिर्फ 2 हजार तक ले सकेंगे. बाकी का चंदा बैंकों से बॉन्ड खरीदकर देना होगा*. चंदा देने वाले की पहचान जाहिर नहीं होगी.http://bit.ly/2krvqRJ उधर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन लाख रुपये से अधिक से नकद लेनदेन पर 100 फीसदी जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है. http://bit.ly/2jWTknF

3. *ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करने वालों को अब सर्विस चार्ज नहीं देना होगा और इससे ई-टिकट सस्ते होंगे*. ई-टिकट से सर्विस चार्ज खत्म किया गया है. रेलवे के लिए 1 लाख 31 हजार करोड़ रुपये का फंड जारी किया. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने स्टार्ट-अप को बजट में बड़ी राहत दी है. स्टार्ट-अप पर तीन साल के लिये टैक्स छूट समय को बढ़ाकर सात साल करने की घोषणा की गई है.

4. *मोबाइल फोन में काम आने वाले प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर सीमा शुल्क शून्य से बढ़ाकर दो प्रतिशत किया गया. इस वजह से अब मोबाइल भी महंगा होगा*. सिगरेट और सिगार दोनों महंगी हो गई है. चांदी के सिक्के और चांदी के गहने महंगे. *देश में बने हीरे और दूसरे महंगे पत्थरों से जड़ित आभूषण सस्ते हुए. एलएनजी सस्ती हो गई है. तैयार लेदर सस्ता हुआ*. http://bit.ly/2kgCyOX

5. *बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि ये बजट ऐतिहासिक* हैhttp://bit.ly/2kqDQJt. ये देश को आगे ले जाने वाला बजट है. वित मंत्री जेटली ने नोटबंदी के लिए अपनी सरकार की पीठ थपथपाई लेकिन राहुल गांधी ने कहा, ‘*हम जोरदार आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन यह फुस्सी बम निकला*.’ http://bit.ly/2kgqihq

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें*http://bit.ly/2jD4MBb

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.