1. *पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार थम गया. 4 फऱवरी को पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों पर वोटिंग होगी*. बाबा रामरहीम ने बीजेपी-अकाली को समर्थन देने का फैसला किया है. http://bit.ly/2kXq2Un


2. *अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र की 10 में से 8 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी*. सूत्रों के मुताबिक गठबंधन के बाद हुई अखिलेश-राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने पर्चे पर लिख कर अखिलेश से अमेठी और रायबरेली की सीटें मांगी थीं. http://bit.ly/2ktW1hu

3. बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपनी स्टार प्रचारकों की दूसरी लिस्ट सौंप दी है. *इस लिस्ट में वरुण गांधी, मुरली मनोहर जोशी और विनय कटियार जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं*. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में इनके नाम शामिल नहीं किये गए थे. http://bit.ly/2ktX5BU

4. *अगर आपने समय पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं दाखिल किया तो परेशानी हो सकती है. नए आम बजट के जरिए समय पर रिटर्न नहीं दाखिल करने वालों के लिए जुर्माने का प्रावधान किया गया है. नया नियम पहली अप्रैल 2018 से लागू होगा और असेसमेंट इयर 2018-19 के लिए प्रभावी होगा*.http://bit.ly/2klt4BN

5. *बिहार के मुजफ्फरपुर में पिछले दो सालों में सैंकड़ों बच्चों की रहस्यमयी मौतों का खुलासा हो गया है. बच्चों की मौतें ‘चमकी नाम’ से कुख्यात एक बीमारी की वजह से हुई हैं. भारत-अमरीका के वैज्ञानिकों की संयुक्त रिसर्च से पता चला है कि खाली पेट ज्यादा लीची खाने के कारण बच्चें बीमारी का शिकार हुए और बाद में उनकी मौत हो गई*. http://bit.ly/2jAqWZZ

*कांग्रेस के ट्रैप में फंस गये अखिलेश और बन गये हैं 'सियासी बबुआ'*! http://bit.ly/2klp2JP

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें*

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.