1. *आगरा में अखिलेश और राहुल ने रोड शो किया. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन के बाद दूसरी बार यूपी में दोनों नेता एक साथ प्रचार किये हैं. लखनऊ में मायावती की तारीफ करने वाले राहुल गांधी ने आगरा में बीएसपी को यूपी चुनाव की रेस से बाहर बताया*. http://bit.ly/2k9na8Fकल अखिलेश मुजफ्फरनगर की रैली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. इस दौरान बिजली व्यवस्था का बखान करते हुए *अखिलेश ने कहा कि हमने ना सिर्फ 24 घंटे बिजली दी बल्कि अब तो हम कटिया डालने को भी नहीं रोकते*. http://bit.ly/2kp5GTS


2. *बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नए गठबंधन पर जमकर वार किया. अमित शाह ने कहा,‘यूपी में दो शहज़ादे साथ आए हैं*, जिसमें से एक ने देश को लूटा और दूसरे ने प्रदेश को, अब दोनों मिलकर यूपी को लूटना चाह रहे हैं.’ http://bit.ly/2l30pBq

3. *तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 28 जनवरी को दो मालवाहक जहाजों के बीच हुई टक्कर के बाद जहाज से तेल बहकर समुद्री तट पर फैल गया है. जिसे साफ करने का काम लगातार जारी है. इससे समुंदर का पानी काला पड़ गया है और समुद्री जीवों के जीवन के साथ मछुआरों की रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है*. सफाई का काम जारी है. http://bit.ly/2kwOzSC

4. *राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग की. राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया.*

5. *सेविंग एकाउंट से हफ्ते में 24 हजार निकालने की सीमा जल्द हटने की उम्मीद है. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि रिजर्व बैंक इस पर जल्द फैसला करेगा*. http://bit.ly/2jKNpP6

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2jKTgny

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.