एक्सप्लोरर
Advertisement
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 35 साल तक इस देश में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने आजादी के बाद आधा समय तक देश की अर्थव्यवस्था को देखा हो. लेकिन कितने घोटाले की बातें आईं? खासकर राजनेताओं के पास डॉक्टर साहब से बहुत कुछ सीखने जैसा है. इतना सब हुआ, उन पर एक दाग नहीं लगा. बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना ये सिर्फ डॉक्टर साहब जानते हैं. मोदी की इस टिप्पणी के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया.http://bit.ly/2lk4sNg
2. एबीपी न्यूज़ ने 2 महीने पहले बता दिया था कि 27 जनवरी तक 9.88 लाख करोड़ और 31 जनवरी तक 10.32 लाख करोड़ रुपया बाजार में आ जाएगा. आज जो सरकारी आंकड़ा आया है उसके मुताबिक 27 जनवरी तक 9.92 लाख करोड़ रुपया बाजार में आया. एबीपी न्यूज़ ने ये भी बताया था कि 16 मार्च तक पैसे कि किल्लत ख़त्म हो जाएगीhttp://bit.ly/2k33GPr. आज RBI ने कहा है 13 मार्च से किल्लत नहीं रहेगी. होली यानी 13 मार्च से नकद निकासी की लिमिट खत्म होगी. 20 फरवरी से सेविंग एकाउंट से 50 हजार रुपये निकाल सकेंगे. http://bit.ly/2kSAwXw
3. चेन्नई में कल रात से आया राजनीतिक भूचाल अभी तक नहीं थमा है. खबर है कि AIADMK के 130 विधायकों को बस में बिठाकर चेन्नई के एक फाइव स्टार होटल में ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक इन विधायकों को राज्यपाल के चेन्नई लौटने तक वहीं रखा जाएगा. http://bit.ly/2k2x3WW
4. बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लव जेहाद आज भी बीजेपी के लिए मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यूपी को कश्मीर बनाने की कोशिश हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो अपराधियों की जगह जेल में होगी. यूपी के ग्रेटर नोएडा में अखलाक के गांव में बिसाहड़ा में राजनाथ सिंह ने रैली की. सितंबर 2015 में गोमांस की अफवाह में अखलाक के मारे जाने के बाद बड़ा विवाद हुआ था. http://bit.ly/2k2QdqV
5. उत्तर प्रद्श चुनाव में अपराध वो मुद्दा है जिसे समाजवादी पार्टी सरकार छुपाने और बीजेपी भुनाने में लगी है. आज गाजियाबाद में प्रधानमंत्री मोदी ने फिर एक बार अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में गुंडाराज हैhttp://bit.ly/2k2RhLm. यूपी के सियासी अखाड़े में अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और एसपी सांसद डिंपल यादव भी उतर गई हैं. डिंपल ने आगरा में एक चुनावी जनसभा कहा कि एक्सप्रेस वे देखा है…सीएम ने लड़ाकू विमान उतार दिए. http://bit.ly/2lkb662
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion