1. *आज सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अपनी देवरानी अपर्णा यादव के लिए प्रचार किया. मंच पर दोनों एक दूसरे बातचीत में मशगूल दिखीं*. अपर्णा यादव ने कहा कि नोटबंदी वालों की वोटबंदी कर देना. http://bit.ly/2ljkKFt


2. *दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 67 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई. दूसरे चरण में भी मुस्लिम फैक्टर अहम है, क्योंकि यहां करीब 36 फीसद मुस्लिम मतदाता हैं*. उत्तराखंड में 5 बजे तक 68 प्रतिशत वोटिंग हुई है. http://bit.ly/2kpAZBh

3. *पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरे पास एक भी कार नहीं है, लेकिन ये लोग जो खुद को समाजवादी कहते हैं… अपने पास महंगी और लग्जरी कारें रखते हैं* http://bit.ly/2kpuX3W.' *बाबा रामदेव ने कहा, 'इस बार देश में 5 राज्यों के चुनाव के नतीजों से बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल होने वाली है*, जो आंधी आने वाली है उसमें कई सूरमा ढहने वाले हैं. 2014 में मैं एक पार्टी के पक्ष में था लेकिन अब मैं निष्पक्ष हूं.' http://bit.ly/2lgVlMF

4. *जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सख्त चेतावनी दी है. सेना प्रमुख ने पीएम मोदी से दो टूक कहा कि जम्मू कश्मीर के कुछ स्थानीय युवा आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने में बाधा डाल रहे हैं*. ऐसे लोगों से सेना सख्ती से निपटेगी और जरूरत पड़ी तो हथिय़ारों का भी इस्तेमाल करेगी. http://bit.ly/2kxoOOj

5. *भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने आज एक ही रॉकेट के माध्यम से रिकॉर्ड 104 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण करके इतिहास रच दिया है*. इन उपग्रहों में भारत का पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह भी शामिल है. अब तक रूस के पास एक साथ सबसे ज्यादा उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड था, लेकिन अब भारत ने रूस को भी पीछे छोड़ दिया है. http://bit.ly/2kSnl8x

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2lOTT1w

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.