1. यूपी में चुनावी समर अपने अपने चरम पर है. छठे चरण के लिए चार मार्च को वोट डाले जाएंगे. आज शाम पांच बजे प्रचार थम गया. छठे दौर में पूर्वांचल के सात जिलों में शनिवार को वोट डाले जाने हैं, इनमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों की 49 सीटों पर वोट पड़ेंगे. http://bit.ly/2lw8r4Q

2. यूपी के गोरखपुर में अमित शाह के रोड शो में योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे. यूपी के बलिया की रैली में सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पीएम के मंच पर नकल माफिया नजर आते हैं. http://bit.ly/2mJvvPl बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने चंदौली में कहा कि बीजेपी अबतक के पांचों चरणों में हार चुकी है. उधर डिंपल यादव ने आजमगढ़ में एक रैली में पीएम से पूछा कि जब जीडीपी बढ़ रही है तो सिलेंडर की कीमतें क्यों बढ़ा दीं? http://bit.ly/2md79j5

3. अब आपको महीने में चार बार से ज्यादा बैंक से पैसे निकालने या जमा करने पर चार्ज लगेगा. तीन बड़े प्राइवेट बैंक HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक ने चार बार से ज्यादा के डिपॉजिट और कैश निकालने पर कम से कम 150 रुपये का चार्ज लगाना शुरू किया है. नया नियम 1 मार्च से लागू हो गया है. http://bit.ly/2lwlKlN

4. शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के समर्थन में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा सामने आए. देशभक्ति पर जारी दंगल के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज एबीवीपी ने भी मार्च निकाला. http://bit.ly/2mipH1V

5. हिंदी सिनेमा में महानायक का दर्जा रखने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट के जरिए लैंगिक समानता को लेकर बड़ी बात कही है. अमिताभ ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने हाथ में एक प्ले कार्ड लिया हुआ है, जिस पर लिखा है कि उनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति बंटवारा बेटे और बेटी में बराबर किया जाए. लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के मकसद से उठाए गए अमिताभ बच्चन के इस कदम की खूब सराहना की जा रही है.  http://bit.ly/2lh3v8V

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2lXI6jT

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.