1. *यूपी में चुनाव प्रचार खत्म हो गया. बुधवार को सातवें चरण के तहत यूपी के 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होगा*. इस चरण में कुल 535 उम्मीदवार मैदान में हैं. http://bit.ly/2msLFzc

2. *वाराणसी में लगातार तीसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. पीएम आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. गढ़वा आश्रम में जाकर पीएम ने गाय को चारा भी खिलायाhttp://bit.ly/2mszCSg. उधर राहुल-अखिलेश ने रोड शो को फेल बताया. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी बुजुर्ग हो गये हैं इसलिए उत्तर प्रदेश में युवाओं की सरकार बनेगी और ये सरकार राज्य को ‘दुनिया की फैक्टरी’ बना देगीhttp://bit.ly/2mvOAHt. डिंपल यादव बोलीं कि पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेस में खुद बिजली कटवा दी, इसे कहते हैं कारनामा*. http://bit.ly/2mLWVYa

3. *गैंगरेप के आरोपी अखिलेश के मंत्री गायत्री प्रजापति के सहयोगी चंद्रपाल सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर किया. चंद्रपाल इस मामले में सहआरोपी था. उधर बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े आपराधिक मुकदमे में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है*. कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि क्या लखनऊ और रायबरेली के मुकदमों को एक ही कोर्ट में चलाया जा सकता है? http://bit.ly/2lvTgOd

4. *पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अलीदुर्रानी ने सच उगला है*. महमूद अली दुर्रानी ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करते हुए कहा कि 26 नवंबर को मुंबई हमला पाकिस्तान के एक आतंकी समूह ने किया था और उन्होंने इसे सीमा पार आतंकवाद का अपनी तरह का एक ‘क्लासिक’उदाहरण बताया. http://bit.ly/2mWxmR8

5. *ABP न्यूज़ - CSDS का यूपी, पंजाब और उत्तराखंड का एग्ज़िट पोल अब 9 मार्च को दिखाया जाएगा*. यूपी में आख़िरी चरण की वोटिंग 8 मार्च को है, लेकिन यूपी और उतराखंड में एक -एक सीट पर उम्मीदवार के निधन से 9 मार्च को मतदान है. इस वजह से 9 मार्च को एग्जिट पोल दिखाया जाएगा. 11 मार्च को एबीपी न्यूज अपने हर प्लेटफॉर्म पर सबसे तेज नतीजे देगा. http://bit.ly/1fcgxGN

खुशखबरीः अब एयरपोर्ट, मॉल, होटल में पानी के दाम होंगे समान http://bit.ly/2mvAlCQ

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2mWZdRi

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.