1. लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में खबर लिखे जाने तक संदिग्ध आतंकी के साथ मुठभेड़ जारी है. पुलिस के मुताबिक आतंकी लखनऊ का ही है. जिंदा पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस से गृह मंत्रालय को भेजे गए इनपुट के मुताबिक आज सुबह हुए मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन ट्रेन धमाके से इस आतंकी के तार जुड़े हैं. आतंकी का नाम सैफुल बताया जा रहा है. गृह सचिव ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एनकाउंटर की जानकारी दी है. http://bit.ly/2mSfpXe


2. यूपी के पूर्वांचल में 40 सीटों पर कल वोटिंग है. यूपी में आख़िरी चरण की वोटिंग 8 मार्च को है, लेकिन यूपी और उतराखंड में एक -एक सीट पर उम्मीदवार के निधन से 9 मार्च को मतदान है. ABP न्यूज़ - CSDS का यूपी, पंजाब और उत्तराखंड का एग्ज़िट पोल इसी वजह से 9 मार्च को दिखाया जाएगा. 11 मार्च को एबीपी न्यूज अपने हर प्लेटफॉर्म पर सबसे तेज नतीजे देगा.http://bit.ly/2mx3lcW

3. महाराष्ट्र में गढचिरौली की एक अदालत ने माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर साईबाबा और जेएनयू के छात्र हेम मिश्रा, प्रशांत राही और अन्य तीन को दोषी करार दिया है.http://bit.ly/2mwUhVu

4. मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव ने कहा कि बेटे प्रतीक को राजनीति में लाने की ख्वाहिश है. साधना यादव ने कहा कि उनके घर की लड़ाई किसी से नहीं बल्कि वक्त ने करवाई. विवाद में अखिलेश पक्ष से अहम भूमिका निभाने वाले रामगोपाल यादव को लेकर उन्होंने कहा कि ‘मैंने रामगोपाल के आंसू पोछें हैं.’उन्होंने साफ कहा कि ‘मुलायम परिवार के झगड़े से चुनाव पर असर पड़ेगा.’इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘झगड़े में नेताजी का अपमान ठीक नहीं था.’ http://bit.ly/2mhITwb

5. बेंगलूरु टेस्ट में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत हुई है. 188 रन के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गया. भारत ने 75 रन से मैच जीत कर सीरीज 1-1 से बराबर की. अश्विन ने लिए छह विकेट लिये.http://bit.ly/2mwW78Q





*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2mASfUG


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.