1. यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी 27 मार्च को अयोध्या जाएंगे. सीएम बनने के बाद अयोध्या में योगी का ये पहला दौरा होगा. अयोध्या से पहले सीएम योगी कल और परसों अपने शहर गोरखपुर भी जाएंगे.http://bit.ly/2mz4ZvS
2. यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी की सख्ती काम आयी. एसिड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. डीजी रेलवे गोपाल गुप्ता ने कहा कि आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल अशोक कुमार, अनिल, मनिंदर यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही दो आरोपी भोंदू सिंह, गुड्डू सिंह को रायबरेली से गिरफ्तार किया गया है.http://bit.ly/2nYLEBg
3. योगी सरकार ने गोहत्या रोकने के लिए नया फरमान जारी किया है. अब पशु मेलों में भी बिना वर्दी के पुलिस वाले नजर रखेंगे. दुधारू पशुओं की हत्या रोकने के लिए हर हफ्ते जिला स्तर पर मीटिंग होंगी. यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी के आदेश पर सड़क किनारे या सार्वजिनक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस जगह-जगह छापे मारकर एंटी चीयर्स ऑपरेशन चला रही है.http://bit.ly/2mYAs5U
4. कल से धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है जबकि एक मैच ड्रा रहा था.http://bit.ly/2mzbKxF
5. पहली बार डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले अविनाश दास की फिल्म ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. ये फिल्म रिलीज होने के पहले से ही अपने प्लॉट को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में उन महिलाओं की कहानी है जो दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्रों में नाच-गाकर अपना गुजर-बसर करती हैं. फिल्म में स्वरा ने दमदार और बोल्ड किरदार निभाया है.http://bit.ly/2n1mIrH
*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2nPOLi4
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
24 Mar 2017 07:47 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -