1. लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट पहुंचकर सीएम आदित्यनाथ योगी ने 40 मिनट तक अफसरों की क्लास लगायी. योगी ने अफसरों से पूछा कि पानी काला क्यों है? नाले नदी में क्यों गिर रहे हैं? उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि एक-एक पैसे का हिसाब चाहिए.http://bit.ly/2o9yH7z

2. दिल्ली में MCD चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बवाना से विधायक वेद प्रकाश विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए. वेद प्रकाश 2015 में करीब 51 हजार वोटों से विधानसभा चुनाव जीते थे. http://bit.ly/2opIqWT

3. जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यक का दर्जा किसे मिले? 68 फीसदी आबादी वाले मुसलमानों को या हिन्दू, सिख और बौद्धों को? इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ये तय करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों सरकारों से बैठक कर चार हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा है. http://bit.ly/2o9zxBA

4. मथुरा रिफाइनरी की पाइप से चोरी कर तेल बेचने वाला मनोज गोयल गिरफ्तार हो गया है. बीस से ज्यादा पेट्रोल पंप चलाने वाला मनोज दस साल में अरबों का मालिक बन गया था. मनोज अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है.http://bit.ly/2nnqKvQ

5. कल से नवरात्र शुरू हो रहा है. कल से शुरू होकर चैत्र नवरात्र 5 अप्रैल तक चलेगा. चैत्र नवरात्र के साथ ही कल हिन्दू नवसंवत्सर भी शुरू होगा.

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2n9jfGS

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.