1. रूस के बड़े शहर सेंट पीटर्सबर्ग के सनाया स्क्वायर मेट्रो स्टेशन में बड़ा धमाका हुआ है. धमाके में 10 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हैं. रूस ने इसे आतंकी हमला मानने से इनकार नहीं किया है. राष्ट्रपति पुतिन ने जांच के आदेश दिए हैं. http://bit.ly/2nAncFR

2. एबीपी न्यूज से यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में किसानों की कर्ज माफी का फैसला होगा. यूपी सरकार अपने संसाधनों से कर्ज चुकाएगी. यूपी में किसानों की कर्जमाफी को लेकर कल शाम 5 बजे योगी सरकार फैसला ले सकती हैhttp://bit.ly/2nS76Kj. सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी पर योगी सख्त हैं. सीएम ने यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को तलब किया. http://bit.ly/2nOlLEH

3. यूपी का सीएम बनने बाद योगी आदित्य नाथ ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य को पहला इंटरव्यू दिया है. अयोध्या में राम मंदिर पर आदित्यनाथ ने कहा है कि दोनों पक्ष अगर बातचीत के जरिए विवाद का समाधान निकालते हैं तो अच्छा रहेगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वैध बूचड़खानों को छेड़ा नहीं जाएगा और अवैध बूचड़खानों को छोड़ेंगे नहीं.http://bit.ly/2o22HEL

4. MCD चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. दिल्ली के पूर्व मंत्री एके वालिया ने इस्तीफे की पेशकश की. संदीप दीक्षित, हारुन यूसुफ के साथ परवेज हाशमी भी नाराज हैं. http://bit.ly/2osWra0

5. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. एसबीआई ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानी बेस रेट में 0.15 फीसदी की कटौती कर इसे 9.10 फीसदी कर दिया है. इसके चलते ग्राहकों के लोन की ब्याज दरों में कमी आएगी और आपका लोन सस्ता होगा  http://bit.ly/2oQhuj5

शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग में IISc बंगलोर टॉप, JNU छठवें स्थान पर http://bit.ly/2oQkn3D

*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2nOtCSt

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.