1. भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाने पर भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया. जाधव को झूठे आरोप में सजा सुनाने पर कड़ा विरोध जताया. पाकिस्तानी कैदियों की भारत रिहाई नहीं करेगा. भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर, कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना ने कोर्ट मार्शल की कारवाई में मौत की सजा सुनाई है.http://bit.ly/2ojGSyH


2. पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम टर्नबुल को पूरा अक्षरधाम मंदिर घुमाया. मेट्रो में सवार होकर दोनों देशों के प्रधानमंत्री मंदिर पहुंचे. आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पीएम टर्नबुल दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं.http://bit.ly/2oYfNBc

3. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रपति चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं. राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज एनडीए की महाबैठक में शिवसेना उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए. दिल्ली में NDA के 32 दलों की महाबैठक हुई है.http://bit.ly/2ojGsID

4. योगी सरकार के आदेश के बाद भी लखनऊ में कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंच रहे हैं. आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और हज मंत्री मोहसिन रजा के औचक निरीक्षण से पोल खुल गई.http://bit.ly/2plLzY4

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एलपीजी सब्सिडी छोड़ने वाले कई लोगों ने अपनी सब्सिडी वापस भी ले ली है. ये खुलासा खुद पेट्रोलियम मंत्रालय ने किया है. मंत्रालय के मुताबिक 1 लाख 12 हज़ार 655 लोगों ने अबतक अपनी एलपीजी सब्सिडी वापस ले ली है.http://bit.ly/2oYuDaW

मोटर व्‍हीकल अमेंडमेंट बिल लोकसभा में पारित, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार का जुर्माना http://bit.ly/2plDrHh

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें  http://bit.ly/2oXEz7q

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.