1. कुलभूषण जाधव की फांसी पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनके पास सजा के खिलाफ अपील करने के लिए 60 दिन का समय है. संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण पर जासूसी के आरोप गलत, बचाने की हर कोशिश करेंगे. http://bit.ly/2omu8Y2


2. योगी सरकार के दूसरी कैबिनेट मीटिंग में गांव में 18 घंटे, तहसीलों में 20 घंटे और ज़िला हेडक्वाटर में 24 घंटे बिजली मुहैया करने का फैसला लिया गया. सरकार किसानों से आलू खरीदेगी और 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों को मौजूदा बकाये का भुगतान किया जाएगा. योगी सरकार ने प्रदेश के 29 विकास प्राधिकरणों की सीएजी से जांच कराने के भी आदेश दिये हैं. http://bit.ly/2ppnG23

3. आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी देने के मामले में यूपी पुलिस अब मुलायम सिंह यादव की आवाज के नमूने लेगी. आईजी रैंक के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर आरोप लगा चुके हैं कि मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फोन पर देख लेने की धमकी दी थी. http://bit.ly/1fcgxGN

4. मध्य प्रदेश की सरकार ने एक मई से प्लास्टिक बैग पर बैन लगा दिया है. सरकार का तर्क ये है कि चूंकि पॉलीथीन खाने से गाय की मौत होती है इसलिए प्लास्टिक बैग पर बैन जरूरी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी साल गणतंत्र दिवस समारोह में एक मई से राज्य में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था. http://bit.ly/2onEmcA

5. जियो ने आज एक नए ऑफर (Dhan Dhana Dhan) ‘धन धना धन’ का ऐलान किया है. ये ऑफर 309 और 509 के रिचार्ज पर मिलेगा. जियो के प्राइम मेंबर्स को इस प्लान के तहत 309 रुपये में हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा और ये 84 दिन तक वैध होगा. वहीं 509 रुपये के प्लान में यूजर्स को 168 जीबी डेटा मिलेगा.http://bit.ly/2onSUZx

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2ombXSE

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.