1. कुलूभषण जाधव को मौत की सजा पर पाकिस्तान अड़ा हुआ है. पाकिस्तान ने आज कहा कि पूरी प्रक्रिया के बाद सजा हुई है. भारत ने फैसले की कॉपी और मुलाकात की इजाजत मांगी है.http://bit.ly/2otUeZk


2. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बी. आर. आंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने इस दौरान नागपुर में सिर्फ अंगूठे से पेमेंट करने वाली योजना की शुरूआत की है. पीएम मोदी ने कहा कि जितना कम कैश उतना कम भ्रष्टाचार. http://bit.ly/2phsxTM

3. आंबेडकर जयंती के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महापुरुषों के जन्मदिन पर स्कूलों में अवकाश नहीं होना चाहिए, बल्कि इस दिन उनके बारे में छात्रों को बताना चाहिए. इस मौके पर आज उन्होंने दलित छात्रों को स्कॉलरशिप देने का एलान भी किया. http://bit.ly/2obMCKa

4. अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS के आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हुए सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिरा दिया. अफगानिस्तान के अधिकारियों के हवाले से खबर है कि आईएस के 36 आतंकी मारे गए हैं.http://bit.ly/2oeYNoF

5. बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ‘बेगम जान’ साल 2015 में आयी बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ की हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी के बाद हुए विभाजन पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है जो नेशनल अवॉर्ड विनर हैं. http://bit.ly/2nMDzTJ

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2nMCWd3

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.