1. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी पहुंचे. बैठक में जाने से पहले भुवनेश्वर में पीएम ने रोड शो किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केरल, बंगाल और ओडिशा में जब बीजेपी की सरकार बनेगी तब पार्टी का स्वर्णकाल आएगा.http://bit.ly/2ohJknQ

2. 2019 में बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़ी घेराबंदी यूपी में होने जा रही है. मायावती और अखिलेश यादव हाथ मिलाने को तैयार हो गए हैं. आज अखिलेश यादव ने कहा कि वह बीजेपी के झूठ के खिलाफ गठबंधन को भी तैयार हैं. आपको बता दें कि मायावती ने भी गठबंधन की बात कही थी.http://bit.ly/1fcgxGN

3. कर्नाटक के बेलगाम के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 8 छात्र महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के निकट समुद्र में डूब गए. मरने वालों में दो छात्राएं भी शामिल हैं. सिंधुदुर्ग पुलिस कंट्रोल अधिकारी रवींद्र घिरकर ने कहा कि अन्य तीन छात्रों को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया. एक छात्र की हालत गंभीर है, जिसका इलाज मालवन अस्पताल में चल रहा है.http://bit.ly/2oeaI6M

4. एबीपी न्यूज़ की खास पड़ताल में पता चला है कि पाकिस्तान कश्मीर के पत्थरबाजों को कैशलेस फंडिंग कर रहा है. कई ट्रक अक्सर पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद से भारत के श्रीनगर में सामान लेकर आते जाते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक इन्हीं ट्रको पर लदे सामान के जरिए पाकिस्तान कश्मीर के पत्थरबाजों को पैसा देता है.http://bit.ly/2oKuxGi

5. केंद्र सरकार राज्य सरकारों को परामर्श जारी कर खान-पान के बिलों पर अनुचित तरीके से वसूले जाने वाले सेवा शुल्क को खत्म करने के लिए कहेगी. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि रेस्टोरेंट्स सर्विस चार्ज वसूलना बंद करें, क्‍योंकि सर्विस चार्ज टैक्‍स नहीं केवल एक टिप है. मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से कहा है कि वह कंपनियों, होटलों और रेस्‍त्रां को इस बारे में सचेत कर दें. http://bit.ly/2pmxoD8

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.