1. बैंकों के 9 हजार करोड़ लेकर फरार विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तारी के बाद जमानत मिल गई. माल्या की 17 मई को अगली पेशी होगी. प्रत्यपर्ण के केस में सुनवाई शुरू होनी है. माल्या से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम लंदन जाने वाली है. http://bit.ly/2pxmhae
2. एमसीडी चुनाव के बीच दिल्ली कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज नेता अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. लवली ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम घोषणापत्र में यह खबर सुनते ही दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन रो पड़े. http://bit.ly/2pOaJ23
3. योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम योगी गोरखनाथ और आगरा का नाम दीन दयाल एयरपोर्ट होगा. यूपी सरकार ने 41 IAS अधिकारियों के तबादले किये. http://bit.ly/2pxvlw3
4. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने घोषणा की कि इस साल देश में सामान्य मानसून होगा, जिससे कृषि क्षेत्र को लाभ होगा. केरल में मानसून आने की तारीख की घोषणा मई के अंत में की जाएगी. http://bit.ly/2nYZEyu
5. एबीपी न्यूज की खबर पर छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरिया में शौचालय घोटाले को लेकर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को हटाने का आदेश दिया है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शौचालय की दीवारें बनने लगी हैं. घंटी बजाओ शो में एबीपी न्यूज ने दिखाया था कि कैसे शौचालय के नाम पर लीपापोती हो रही है. http://bit.ly/2ojPhBE
दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2oRM5QG
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
18 Apr 2017 07:58 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -