1. नक्सली हमले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बलिदान बेकार नहीं जाएगा. शहीदों के परिवार सवाल पूछ रहे हैं कि कब तक ऐसे ही मरते रहेंगे जवान? कांग्रेस ने कहा कि सुकमा हमला पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेलियर का नतीजा है. केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार है फिर भी हमला होना बड़ी नाकामी है. http://bit.ly/2pheS1j


2. साल 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है, लेकिन कोर्ट ने कर्नल पुरोहित की जमानत याचिका खारिज कर दी. साध्वी प्रज्ञा मालेगांव बम धमाके में आरोपी थीं.http://bit.ly/2q0QcIq

3. यूपी में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स के गठन को कैबिनेट ने मंजूरी दी. यूपी सरकार ने महापुरूषों की जयंती वाली 15 छुट्टियां रद्द कर दी हैं. http://bit.ly/1fcgxGN

4. फर्जी पासपोर्ट मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष सीबीआई अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई है. इसी के साथ 15000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इस मामले में बेंगलुरु स्थित पासपोर्ट दफ्तर में कार्यरत रहे तीन अधिकारी को भी 7 साल की सजा और 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. http://bit.ly/2p0UIrF

5. ABP न्यूज़ पर सुबह 6 बजे से लगातार एमसीडी चुनाव के सबसे तेज नतीजे देखिए. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP NEWS Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ चुनावों के नतीजों पर लिखी गई स्टोरी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको चुनाव नतीजों से जुड़ी हर जानकारी देंगे.  http://bit.ly/2pe6BZS

अन्य खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.