1. उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर दिल्ली सरकार ने महापुरुषों के नाम पर होने वाली छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीश सिसोदिया ने आज मुख्य सचिव को इससे जुड़े निर्देश दिए हैं. सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है. हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.'http://bit.ly/2oPQAHI

2. एबीपी न्यूज की खबर का असर. लखनऊ के पेट्रोल पंपों में तेल चोरी पकड़े जाने पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पेट्रोल पंपों पर एक चिप के जरिए पेट्रोल में हेराफेरी की जा रही थी. http://bit.ly/2oEwipl

3. बिना नाम लिये पाकिस्तान पर पीएम मोदी ने तीखा हमला किया. पीएम मोदी ने कहा, 'भारत दशकों से सीमापार आतंकवाद से जूझ रहा है. हम ये मानते हैं कि अब सभी देशों के लिए ये बहुत जरूरी है कि वो ऐसे देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जो आतंकवाद पैदा करते है, उसे समर्थन देते हैं और उसे पनाह देते हैं और हिंसा की फैक्ट्री को अपने यहां पालते हैं.'http://bit.ly/2pFNxqo

4. अभिनेत्री प्रीति जैन को मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में 3 साल की सजा के बाद जमानत मिल गई. प्रीति ने कभी भंडारकर पर रेप का झूठा आरोप लगाया था.http://bit.ly/2oPQxvs

5. बहुत इंतज़ार के बाद आज फिल्म बाहुबली का दूसरा भाग यानि बाहुबली- द कनक्लूज़न रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म जैसी भव्यता भारतीय सिनेमा में पहले नहीं देखी गई है. विजुअल इफेक्ट्स के मामले में ये बाहुबली-1 से कहीं आगे है. हालांकि प्लॉट के बारे में ये नहीं कहा जा सकता. मूवी रिव्यू-3.5 http://bit.ly/2pFR6gp

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.