1. EVM पर सवाल उठाने वालों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि EVM से चुने गए लोग ही सवाल उठा रहे हैं. अब EVM का मतलब एवरी वोट फॉर मोदी हो गया है. गोरखपुर में ही मुख्यमंत्री योगी के मंच पर निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी दिखे. बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि पर पत्नी की हत्या का आरोप है.http://bit.ly/2oSIL4h


2. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मुस्लिम समुदाय से अनुरोध किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि तीन तलाक के मुद्दे का ‘राजनीतिकरण’ न हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रथा से निपटने के लिए समुदाय के बुद्धिजीवी ही सामने आयेंगे.http://bit.ly/2oSyUvf

3. MCD चुनाव में हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गलती मानी. उन्होंने कहा कि ये वक्त बहाने बनाने का नहीं काम करने का है. इसके बाद बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ने माफी मांगने में देर कर दी है.http://bit.ly/2pILaTP

4. मिशन 2019 के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा से हो गई है. राज्य में जारी हिंसा की स्थिति को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष शाह का दौरा अहम माना जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के दौरे के बाद अमित शाह ओडिशा, लक्ष्यद्वीप, तेलंगाना और गुजरात का दौरा करेंगे.http://bit.ly/2pvgKUc

5. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को साल 2016 में सैलरी और दूसरे मानदेय मिलाकर करीब 20 करोड़ डॉलर की राशि यानी करीब 13 अरब रूपये की रकम मिली है. खास बात ये है कि ये सैलरी उन्हें साल 2015 में मिली राशि का दोगुना है.http://bit.ly/2qpF2fy

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2pIDYr0

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.