1.पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में आज भारत के दो जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद पाक की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT ने जवानों के शव के साथ बर्बरता की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का एलान किया है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि शहादत बेकार नहीं जाएगी. http://bit.ly/2oXOA08

2. जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं थम नहीं रहीं हैं. आज जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में पांच से छह आतंकियों ने कैश ले जा रही जम्मू-कश्मीर बैंक की गाड़ी पर हमला किया. इस हमले में पांच पुलिस वाले शहीद हो गए और दो बैंक गार्ड भी मारे गए. आतंकियों ने हथियार और पचास लाख रुपये भी लूट लिये. http://bit.ly/2pOFJ5K

3. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना पुलिस ने ISIS की एक फर्जी वेबसाइट बना रखी है जो मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बताते हुए उन्हें आईएस मॉड्यूल्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. दिग्विजय सिंह के आरोप का तेलंगाना पुलिस ने विरोध किया है. तेलंगाना पुलिस की ओर से कहा गया कि ऐसे आरोप से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रही पुलिस का मनोबल गिरेगा. http://bit.ly/2pnkaI9

4. 'आप' के नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ लामबंदी के साथ ही पार्टी का झगड़ा फिर सामने आ गया है. अमानतुल्लाह ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हमारी पार्टी में दरार पैदा कर रहे हैं. साथ ही खान ने कुमार विश्वास पर भी आरोप लागए थे. हालांकि, इसके ठीक बाद केजरीवाल का ट्वीट आया था कि ‘कुमार विश्वास मेरे छोटे भाई हैं.’ सूत्रों का कहना है कि कुमार विश्वास के खेमे में आधे विधायक हैं. http://bit.ly/2qvot1N

5. बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री काजोल के एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है. वीडियो में काजोल अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं और इस दौरान बीफ का जिक्र होता है. विवाद बढ़ता देख काजोल ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'जो दिख रहा था वह भैंस का मीट था जो कानूनी तौर पर आसानी से उपलब्ध है.' http://bit.ly/2pnoHdK

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.