1. भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त बासित को बुलाकर जवानों के शवों के साथ बर्बरता पर जवाब मांगा है. भारत ने बासित को साफ-साफ बता दिया है कि भारत के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पाकिस्तानी सेना के जवान भारतीय सीमा के अंदर घुसे और हमारे सैनिकों के साथ बर्बरता की.http://bit.ly/2p5spoT
2. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. मिलेट्री इंटेलीजेंस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एलओसी पर पाकिस्तान की सीमा में अभी भी 48 लांच-पैड और 15 आतंकी कैंप सक्रिय हैं. इसके अलावा 4-5 बैट कैंप भी एलओसी के पास सक्रिय हैं. आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के इरादे से बनाए गए इन लांच पैंड्स पर कम से कम साढ़े तीन सौ (350) आतंकी मौजूद हैं. अकेले 150 आतंकी तो भारत की 16वीं कोर के जिम्मेदारी-क्षेत्र में हैं. http://bit.ly/2pY8nRY
3. पीएम मोदी ने हरिद्वार में बाबा रामदेव की प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को राष्ट्रऋषि का सम्मान दिया. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज योगगुरू बाबा रामदेव ने मुझे राष्ट्रऋषि का सम्मान देकर मेरी जिम्मेदारी बढ़ा दी है.’http://bit.ly/2oXLZbA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने भगवान शिव की विशेष पूजा और रुद्राभिषेक किया.http://bit.ly/2p8mzUx
4. कुमार विश्वास को बीजेपी का एजेंट बताने वाले अमानतुल्ला को आम आदमी पार्टी ने निलंबित किया. वहीं दूसरी ओर पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी बनाया है. मनीष सिसोदिया पीएसी के फैसले के बाद अमानतुल्ला के घर गये. एबीपी न्यूज से अमानतुल्ला ने कहा कि लोगों को गलतफहमी होती है कि बहुत ताकतवर हैं.http://bit.ly/2p8xcqh
5. आज राष्ट्रपति भवन में नेशनल अवॉर्ड विजेताओं को सम्मानित किया गया है. फिल्म जगत में मिलने वाले सबसे सम्मानित अवॉर्ड की घोषणा पिछले महीने 7 अप्रैल को की गई थी. अक्षय कुमार को ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को 64वें राष्ट्रीय पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के लिए सम्मानित किया गया. http://bit.ly/2qyHaCx
दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2pwZP32
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
03 May 2017 08:52 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -