1. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान ने फिर युद्धविराम तोड़ा है. सुबह सवा सात बजे से नौशेरा में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. पाकिस्तानी सेना भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों पर मोर्टार दाग रही है. इस भारी गोलाबारी में बाप-बेटी की मौत हो गई है. भारत हर हमले का जवाब दे रहा है.http://bit.ly/2qg0wNh
2. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि केजरीवाल के साढू अधिकारियों को धमकाते थे. कपिल मिश्रा के अनशन का आज चौथा दिन था. कपिल के खिलाफ अनशन पर बैठे AAP विधायक संजीव को कपिल मिश्रा ने पत्र लिखकर कहा- मेरी आंखे खुली, कल तुम्हारी भी खुलेंगी. http://bit.ly/2pv5Lvr
3. कानपुर में सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के बाद आईपीएल में फिक्सिंग का शक गहरा रहा है. सबूत मिलने पर गुजरात लायंस के दो खिलाड़ियों से पुलिस पूछताछ कर सकती है.http://bit.ly/2r450sT
4. यूपी के बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि कार्यकर्ता कानून हाथ में न लें. कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने हेल्थ सेंटर का औचक निरीक्षण किया. गंदगी देख महिला डॉक्टर पर भड़कीं और कहा कि तुम्हे नौकरी में रहने का कोई हक़ नहीं है. http://bit.ly/2r3YrXn
5. यूरोप, अमेरिका, चीन और रूस में कई जगह कंप्यूटर्स ने काम करना बंद कर दिया है. हमले के लिए रेनसमवेयर नाम के वायरस को जिम्मेदार माना जा रहा है. ब्रिटेन की नेशनल हेल्थसर्विस रेनसमवेयर से बुरी तरह प्रभावित हुई है इसके साथ 74 देशों में हजारों संस्थाओं के नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया है. रेनसमवेयर एक तरह का साइबर अटैक है. जो यूजर के कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर पूरी तरह कंट्रोल कर लेता है और इसके बाद ये वायरस यूजर से पेमेंट की डिमांड करता है. http://bit.ly/2pIvRqI
दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2qNYExP
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
13 May 2017 08:34 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -