1. इंटरनेशनल कोर्ट में कुलभूषण केस की सुनवाई के दौरान भारत ने पाकिस्तान को घेरा है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने पूरी दुनिया में ‘बुनियादी’ माने जाने वाले मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ा दी है. भारत ने आईसीजे से कहा कि हम जाधव के लिए उचित कानूनी प्रतिनिधित्व चाहते हैं. भारत ने कहा कि दलीलें पूरी होने से पहले कुलभूषण जाधव को फांसी दिए जाने का डर है.http://bit.ly/2r8CkiH
2. कपिल मिश्रा ने ORS का घोल पीकर अनशन तोड़ दिया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि कल सीबीआई दफ्तर जाकर केजरीवाल के खिलाफ FIR कराऊंगा. कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं के विदेश दौरे की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे.http://bit.ly/2qjaGyH
3. यूपी में विधानसभा सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. राज्यपाल की तरफ कागज भी फेंके गये. बिल पास करने के लिए बुलाया गया ये विशेष सत्र 22 मई तक चलेगा.http://bit.ly/2qjQ5tp
4. रेनसमवेयर यानी फिरौती वायरस से बचाने के लिए देश में एहतियातन कुछ एटीएम को बंद किया गया है. गृह मंत्रालय पूरे घटनाक्रम को नजर बनाए हुए है. पूरी दुनिया में 100 से भी ज्यादा देशों पर रैनसमवेयर वायरस का हमला हुआ है जिसमें हैकर्स किसी कंप्यूटर की फाइल्स को लॉक कर उसे खोलने के बदले फिरौती मांगते हैं.http://bit.ly/2pNvUl5
5. उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. लखनऊ का न्यूजतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तक, पटना का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस के करीब, एमपी के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहा.http://bit.ly/2r8IdMO
दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2qny3oy
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
15 May 2017 07:34 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -