1. रेवाड़ी के गोठड़ गांव की बेटियों के सामने आज सरकार को झुकना पड़ा. दसवीं तक के स्कूल को 12वीं तक करने की मांग को लेकर एक हफ्ते से गांव की बच्चियां अनशन पर बैठी हुई थीं. राज्य सरकार ने स्कूल को दसवीं से बढ़ाकर 12वीं तक करने की मांग मान ली है.http://bit.ly/2rfa8uw

2. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के ठिकानों पर कल हुई आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आज पटना में बीजेपी के दफ्तर पर हमला किया है. इस दौरान अर्धनग्न आरजेडी समर्थकों ने लाठी डंडों के साथ बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया.http://bit.ly/2qwlxmV

3. भारतीय जवान आसमान, जमीन या पानी कहीं भी अपना शौर्य, अपनी ताकत का लोहा मनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. भारतीय नौसेना के जांबाज सैनिकों ने भी कुछ ऐसा ही कारमाना कर दिखाया. अरब सागर में भारतीय नेवी के जवानों ने शानदार बहादुरी दिखाते हुए समुद्री लुटेरों को मार भगाया. ये लुटेरे लाइबेरिया के जहाज को हाइजैक करने आए थे.http://bit.ly/2rfa8uw
4. रेल मंत्रालय ने स्टेशनों पर सफाई को लेकर ‘थर्ड पार्टी’ सर्वे कराया हैं. जिसमें देश के कुल 407 रेलवे स्टेशनों में से 10 सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन चुने गए हैं. आश्चर्य की बात है कि देश के कई बड़े स्टेशनों में से एक का भी नाम इसमें नहीं है. सबसे साफ स्टेशन विशाखापट्नम बताया गया है. मधुबनी स्टेशन और जोगबनी स्टेशन सबसे गंदे पाए गए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है.http://bit.ly/2qrvhjJ

5. 37 साल की अंशु जमसेन्पा ने चौथी बार हिमालय पर फतह हासिल की. मंगलवार को अंशु ने चौथी बार हिमालय की चोटी पर पहुंच कर इतिहास रच दिया. अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली अंशु दो बच्चों की मां हैं. अंशू ने हिमालय की चोटी पर पहुंच कर वहां भारत का झंडा लहराया, जो उन्हें दलाई लामा ने अप्रैल महीने में दिया था.http://bit.ly/2pWrfMI

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2qsmJJX

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.