1. राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. राम नाथ कोविंद अभी बिहार के राज्यपाल हैं. कोविंद ने ABP न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, 'मैं अपना काम करता रहा, ऐसा कभी सोचा नहीं था.' http://bit.ly/2sOI95v


2. कोविंद के नाम पर विपक्ष ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सूत्रों के मुताबिक विपक्ष का उम्मीदवार मीरा कुमार या गैर कांग्रेसी दलित चेहरा हो सकता है. विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार पर चर्चा के लिए 22 जून को बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी ने अभी राष्ट्रपति के उम्मीदवार को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और कोविंद के नाम का एलान बीजेपी का एकतरफा फैसला है. http://bit.ly/2rInRLp

3. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई पहुंची. सीबीआई मनी लाउंड्रिंग के केस में उनकी पत्नी से पूछताछ की है. इससे पहले बीते दिनों दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.http://bit.ly/2rvqkVv

4. अलग गोरखालैंड की मांग पर आज भी दार्जिलिंग में बवाल जारी है. प्रदर्शन के बीच सीएम ममता बनर्जी नीदरलैंड्स रवाना हो गईं. दार्जिलिंग में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. पुलिस के अनुसार भडकाऊ पोस्ट को रोकने और सोशल मीडिया पर काबू पाने के लिए यह कदम उठाया गया है. http://bit.ly/2tjN9wk

5. देश में जीएसटी 1 जुलाई से लागू होनी है. केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क विभाग-सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स ने अमिताभ बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाएने का ऐलान कर दिया है. अमिताभ जल्द ही सभी प्रचार माध्यमों पर जीएसटी का प्रचार करते नजर आएंगे. उनके साथ 40 सेकेंड की एक विज्ञापन फिल्म पहले ही शूट कर ली गई है. http://bit.ly/2rI3xJT

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.