1. दो दिन के गुजरात दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावुक हो गये. गोरक्षा के नाम पर देश में हो रही हिंसा पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात पर मुझे पीड़ा होती है. हिंसा कर रहे गोरक्षकों को बेहद सख्त संदेश देते हुए पीएम ने सवाल पूछा कि क्या किसी इंसान को मारने से गोरक्षा होती है?http://bit.ly/2skC8Ou
2. कांग्रेस ने जीएसटी पर संसद में आधी रात को होने वाले विशेष आयोजन का बहिष्कार करने का फैसला किया है. कल संसद में जीएसटी के भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस के साथ आरजेडी भी नहीं जाएगी. वहीं इस आयोजन में नीतीश कुमार के मंत्री जाएंगे. कल आधी रात से लागू जीएसटी हो जाएगा.http://bit.ly/2t4f97t
3. चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर दी है. 4 जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. 18 जुलाई नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 21 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 5 अगस्त को मतदान होगा. वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म होने वाला है.http://bit.ly/2tnCOCy
4. फूड चेन मैकडॉल्ड को बड़ा झटका. दिल्ली में पॉपुलर रेस्त्रां सीरीज मैक्डॉनल्ड्स के कुल 55 में से 43 रेस्त्रां बंद हो गए हैं. लाइसेंस रिन्यू कराने में असफल रहने की वजह से ये फूड आउटलेट आज से ही बंद हो चुके हैं. इनका संचालन सीआरपीएल कर रही थी.http://bit.ly/2to60JQ
5. अमरनाथ यात्रा आज से आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. पहलगाम से भक्त बाबा की गुफा की ओर रवाना हो गए हैं. अमरनाथ गुफा के लिए कल जम्मू से ये पहला जत्था रवाना हुआ था, जो रात में पहलगाम पहुंचा और अब आगे बढ़ रहा है. वहीं, खुफिया रिपोर्ट ने इस यात्रा पर आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है. प्रशासन ने सैटेलाइट ट्रैकिंग सिस्टम शामिल करके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.http://bit.ly/2sUrz3l
दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2u26MJO
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
29 Jun 2017 06:28 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -