1. ICAI के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद तीन लाख से ज्यादा कंपनियों का काम शक के घेरे में है. कालेधन की कार्रवाई में 1 लाख कंपनियों पर ताला लगाया गया. स्विस बैंकों में करीब 45 प्रतिशत भारत का पैसा कम हुआ. आने वाले दिनों में काला धन रखने वालों की मुश्किल और बढ़ेंगी.http://bit.ly/1fcgxGN
2. जीएसटी लागू होने के बाद मारुति सुजुकी ने कार की कीमत में तीन प्रतिशत तक कमी का एलान किया है, लेकिन हाइब्रिड कार सियाज और अर्टिंगा 1 लाख रुपये तक महंगी हुईं. http://bit.ly/2tbYf73 आज से सोने पर टैक्स बढ़ गया है. जहां पहले सोने पर 2 प्रतिशत टैक्स लगता था वहीं जीएसटी आने के बाद इस पर 3 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है. आज से देश में एक टैक्स वाला कानून जीएसटी लागू हुआ. इसमें टैक्स के चार स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% हैं. http://bit.ly/2txmcIq
3. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर लश्करी समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया. खबरों के मुताबिक पिछले महीने छह पुलिसकर्मियों की हत्या के पीछे लश्कर के इन्हीं आतंकवादियों का हाथ था. मुठभेड़ के दौरान एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई.http://bit.ly/2uax4cR
4. उत्तर प्रदेश में सरकार तो बदल गई लेकिन अपराधियों के मन में अभी तक खौफ पैदा नहीं हो पा रहा है. यूपी के बिजनौर में शुक्रवार शाम ड्यूटी के दौरान चौकी इंचार्ज दारोगा की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना के पीछे खनन और शराब माफिया पर शक जताया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.http://bit.ly/2sxU9o1

5. 2 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्वकप में पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है. मौजूदा वनडे रैंकिंग में भारत की महिला टीम तीसरे पायदान पर काबिज़ है. जबकि पाकिस्तान की टीम महिलाओं की रैंकिंग में छठे पायदान पर है. http://bit.ly/2uayJPM

IN DEPTH: अब भारत पर नहीं होगा चीन की धमकियों का कोई असर!  http://bit.ly/2tAXLuh

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.