1. महागठबंधन में दरार पर चल रही चर्चा पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में गठबंधन अटूट है और हमारा स्टैंड भी साफ है. ’ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बिहार के सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए जेडीयू को भरोसे में नहीं लिया. मौजूदा हालात के लिए खुद कांग्रेस जिम्मेदार है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एजेंडा तय करना चाहिए. 2019 के लिए मैं विपक्ष का चेहरा नहीं हूं. http://bit.ly/2sEqFVD
2. अखिलेश यादव सरकार अपर्णा यादव पर विशेष मेहरबान थी, इसका खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है. आरटीआई के मुताबिक यूपी गो सेवा आयोग ने अखिलेश राज में गोशालाओं को दिए जाने वाले पैसे का 86% हिस्सा अकेले अपर्णा की गोशाला को दे डाला. साल 2012 से 2017 के बीच यूपी गोसेवा आयोग ने राज्य की अलग अलग गोशालाओं को कुल 9 करोड़ 66 लाख रूपये दिए. इनमें से 8 करोड़ 35 लाख रु अकेले अपर्णा की गोशाला को दिए गए. http://bit.ly/2tE2H0K
3. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों की तरफ से की गई फायरिंग में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान को गोली लगी है. वहीं, घाटी के पुलवामा जिले के बहमनू गांव में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. http://bit.ly/2uhDTcX
4. AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही विवादास्पद बयान देते हुए ओवैसी ने कहा कि संसद भवन में मुस्लिमों की बर्बादी के कानून बनते हैं. http://bit.ly/2sEz23l
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच इजरायल की यात्रा पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी का दौरा बेहद अहम है. इजरायल सरकार के 11 मंत्रालयों को दौरे की जिम्मेदारी दी गई है. इसी साल भारत और इजरायल के कूटनीतिक रिश्तों के 25 साल पूरे हो रहे हैं. इन 25 सालों में नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो इजरायल की धरती पर कदम रखेंगे.http://bit.ly/2tBK6CW
दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2tB6tZi
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
03 Jul 2017 07:26 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -