1. पीएम नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे के दूसरे दिन दोनों देशों के बीच 7 अहम समझौतों पर मुहर लगी है. एविएशन क्षेत्र में इसरो और इजरायल स्पेस एजेंसी के बीच समझौता हुआ. इसके साथ कृषि, जल सरंक्षण और गंगा की सफाई को लेकर भी बड़े समझौते हुए.http://bit.ly/2uJPvV8
2. चीन अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. उसने फिर भारत को आंख दिखाई है. चीनी मीडिया ने अपने संपादकीय में भारत-चीन की स्थिति को ‘चिंता का विषय’बताते हुए भारतीय सैनिकों को 'सम्मान के साथ सिक्किम सेक्टर के दोकलम इलाके से बाहर चले जाने' की बात कही है.http://bit.ly/2sMcqOt
3. आज लालू यादव ने 2019 में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश और मायावती मिल जाएंगे तो बीजेपी का मैच ओवर हो जाएगा.http://bit.ly/2tLAPIb उधर बिहार बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी ने खुलासा किया कि सांसद रमा देवी ने साल 1992 में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को लगभग 13 एकड़ जमीन दान में दी थी. जिस वक्त ये दान दिया गया उस वक्त तेज प्रताप की उम्र महज 3 साल 8 महीने थी. http://bit.ly/2tIu7D8
4. फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इसे लेकर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सीएम ममता को फोन किया, इस बातचीत के दौरान गवर्नर ने सीएम से जो बात कही उससे ममता गुस्से में हैं. नाराज ममता ने कहा, 'मैं भारतीय जनता पार्टी की दया से इस पद पर नहीं हूं, मुझे लोगों ने चुना है. राज्यपाल मुझे धमकी नहीं दे सकते.' http://bit.ly/2tIn11p
5. शिक्षा के मामले में बेहद संवेदनशील माने जाने वाले छत्तीसगढ के बलरामपुर के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अपने मजबूत इरादों से सूबे के अन्य नौकरशाहों के बीच एक बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने अपनी पांच साल की बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में कराया है. http://bit.ly/2tgxU9L
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
05 Jul 2017 07:27 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -