1. जर्मनी के हैंबर्ग में होने वाली G-20 बैठक से पहले आज चीन का बड़ा झूठ सामने आया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि हैंबर्ग में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच कोई द्विपक्षीय मुलाकात तय ही नहीं थी. दरअसल सिक्किम ब़ॉर्डर पर चीन से तनतानी के बीच चीनी मीडिया की ओर से अफवाह फैलाई जा रही है कि हैंबर्ग में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी. http://bit.ly/2sJKxeT
2. पीएम मोदी आज इजरायल से जर्मनी के लिए रवाना हो गये. पीएम इजरायल दौरे के आज आखिरी दिन हाइफा शहर गए. पीएम मोदी ने यहां पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उस खास तकनीक को देखने पहुंचे जिससे समुद्र के खारे पानी को भी पीने योग्य बनाया जाता है. पीएम मोदी के सामने ही समुद्री पानी को प्योरिफायर से साफ किया गया, जिसे वहां मौजूद सभी लोगों ने पिया. http://bit.ly/2sJRPiw
3. राजस्व सचिव हसमुख अढ़िया ने आज साफ किया कि कुछ टैक्स हैं जिसे कम और ज्यादा करने का अधिकार राज्यों को दिया गया है. जो भी कर या शुल्क जीएसटी में शामिल नहीं किए गए हैं, उनमें किसी भी तरह का बदलाव राज्य सरकारें कर सकती हैं. ऐसी करों या शुल्को में मुख्य तौर पर स्थानीय निकायों के लिए वसूला जाने वाला मनोरंजन कर, मंडी फीस, लाइसेंस फीस, रोड टैक्स और टोल टैक्स मुख्य रुप से शामिल हैं.http://bit.ly/2sQ3WFY
4. बिहार में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आज एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कड़े तेवर अपनाए. सुशील मोदी ने लालू को चुनौती देते हुए कहा है कि लालू दान में मिली सभी संपत्ति को वापस करें. सुशील मोदी ने कहा कि लालू भ्रष्टाचारी हैं और एक हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति उन्होंने इक्ट्ठी कर रखी है.http://bit.ly/2uug5Tg
5. विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए तीन ट्रक पत्थर मंगवाए हैं. ये पत्थर कारसेवक पुरम में रखवाए गए हैं. श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर बनेगा. http://bit.ly/2sJTy7q
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
06 Jul 2017 08:05 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -