1. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार हर तरफ से घिर चुका है. आज लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू के दामाद शैलेश को अपने साथ ले गई. इससे पहले लालू की बेटी मीसा भारती और शैलेश से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ भी की. लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज कर चुकी है. बीजेपी ने तेजस्वी को डिप्टी सीएम पद से बर्खास्त करने की मांग की.http://bit.ly/2uVXHBT

2. पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर आज भी राजनीति गर्म है. सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा के पीछे विदेशी ताकत है. उन्होंने मोदी सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया. उधर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, ओम माथुर और सत्यपाल सिंह को आज पश्चिम बंगाल के दंगा प्रभावित बशीरहाट इलाके में जाने से रोक दिया गया. http://bit.ly/2tsXMyY

3. बढ़े हुए तनाव के बीच चीन ने भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों के लिए सेफ्टी एडवाजरी जारी की है. चीन के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, यह यात्रा अलर्ट नहीं है, यह एडवाजरी है जिसमें चीनी यात्रियों को सतर्क रहने को कहा गया है. सेफ्टी एडवाइजरी में भारत जाने वाले चीनी यात्रियों से सुरक्षा हालात पर करीब से ध्यान देने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है.http://bit.ly/2tXEJxL

4. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. इसी क्रम में योगी जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के घर पहुंचे. शहीद के घर सीएम योगी के दौरे के लिए प्रशासन ने देवरिया वाली गलती दोहराते हुए शाही इंतजाम किया. योगी के लिए रेड कार्पेट के साथ-साथ कालीन, कूलर और सोफा भी लगाया गया. ये पूरा इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया.http://bit.ly/2tTzhwc

5. आतंकी बुरहान वानी की पहली बरसी पर कश्मीर घाटी में कई जगह कर्फ्यू लगा है, इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई. कश्मीर में जगह-जगह आतंकी बुरहान के पोस्टर भी लगे दिखे.http://bit.ly/2tXPos1 उधर जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं. http://bit.ly/2u3pRhZ

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2sACHjo

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.