1. अरूणाचल प्रदेश में भारी बारिश और चट्टान खिसकने की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है. यहां क्रेन लगाकर मलबा हटाने का काम चल रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी और बिहार से लेकर उत्तर पूर्व तक कई राज्यों में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है.http://bit.ly/2udAEps


2. पटना में मीडिया से बदसलूकी कर विवादों में घिरने के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी करके मारपीट को जायज ठहराया है. जेडीयू और आरजेडी में चल रही तनातनी के बीच जेडीयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने एबीपी न्यूज से कहा है कि तेजस्वी पर फैसला होकर रहेगा. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इसके जवाब में कहा है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे. http://bit.ly/2vgvKF3

3. सोसायटी मेंटेनेंस से जुड़ी अच्छी खबर आई है. हाउसिंग सोसायटी या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन चाहे पंजीकृत हो या नहीं, यदि वो अपने सदस्यों से 5000 रुपये तक हर महीने फीस लेते हैं, तो उन पर जीएसटी नहीं लगेगा. वहीं स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों की तरफ से मुहैया कराए गए हॉस्टल फीस को भी जीएसटी में छूट मिली है.http://bit.ly/2uUPD5p

4. बेंगलूरू में डीआईजी जेल डी रूपा ने AIADMK प्रमुख शशिकला पर आरोप लगाया है कि उन्हें वहां का स्टॉफ वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने इस पुरे मामले में जांच के आदेश दिए है. आय से अधिक सम्पत्ति मामले में AIADMK प्रमुख शशिकला बेंगलूरू के सेंट्रल जेल में बंद हैं. http://bit.ly/2t6Z7Nq

5. दिल्ली में जीएसटी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पांच पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी जीएसटी के नाम पर पैसा मांगता है तो वो दिल्ली पुलिस को वाट्सएप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस का WhatsApp नंबर 8750871493 है. http://bit.ly/2t72AeS

दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें http://bit.ly/2uVm1oa

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.