1. रामनाथ कोविंद आज देश के 14वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. प्रेसिडेंट इलेक्शन में रामनाथ कोविंद को 7 लाख 2 हजार 44 वोट और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 3 लाख 67 हजार 314 वोट मिले. राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कोविंद ने कहा, 'गरीबी से उठकर और कच्चे घर में पलकर आज यहां तक पहुंचा हूं. राष्ट्रपति भवन में ऐसे गरीबों का प्रतिनिधि बनकर जा रहा हूं.'http://bit.ly/2uFxXgi

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पहले गुलाब का फूल दिया और फिर गले में साफा डालकर उनका सम्मान किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया. मीरा कुमार ने भी रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए कहा, 'अब उन पर संविधान की रक्षा करने की जिम्मेदारी है. जिस विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए मैंने चुनाव लड़ा वो आज 20 जुलाई 2017 को खत्म नहीं हुई है, ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.'http://bit.ly/2uFxXgi

3. डोकलाम विवाद पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा कि संवाद बना रहे इसके लिए जरूरी है कि भारत और चीन दोनों देश डोकलाम से अपनी-अपनी सेना हटाएं. भारत अपनी सीमा की रक्षा करने में सक्षम है. उधर तनातनी के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस महीने के आखिर में चीन का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि एनएसए डोभाल इस महीने चीन में होने वाली ब्रिक्स देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे.  http://bit.ly/2ue3O76

4. हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस के खाई में गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग घायल हैं. बस में करीब 60 लोग सवार थे.http://bit.ly/2tJXh0u

5. रिलायंस जियो कल 21 जुलाई को मुंबई में होने वाली अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में कुछ बड़े ऐलान करने वाला है. जियो अपना नया 500 रुपये वाला 4G VoLTE फीचर फोन कल की AGM में लॉन्च कर सकता है. इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले होगा. फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. http://bit.ly/2tKkTSV

IN DEPTH: घर से ही परचून की दुकान चलाते थे रामनाथ कोविंद के पिता http://bit.ly/2tis6d9

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.