1. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया. पांच जजों की बेंच ने पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ को दोषी करार देते हुए पद के अयोग्य ठहरा दिया. सभी 5 जजों ने सर्वसम्मति से नवाज़ शरीफ के खिलाफ यह फैसला सुनाया. अब नवाज़ के भाई शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम बनेंगे. http://bit.ly/2h9akHJ

2. गुजरात कांग्रेस में विधायकों के इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है. इससे सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का राज्यसभा जाना मुश्किल नजर आ रहा है. दो दिन में राज्य के 6 विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी 10 करोड़ में विधायकों को खरीद रही है.http://bit.ly/2w6gfjx

3.बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 131 वोटों से विश्वासमत हासिल कर लिया है. विधानसभा में हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने कहा कि सांप्रदायिकता की आड़ में भ्रष्टाचार को छूट नहीं दी जा सकती. विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश जी जानते थे कि वो मुझे बर्खास्त नहीं कर सकते, क्योंकि मेरे पास 80 विधायक हैं.' http://bit.ly/2vPX8L6

4. सूत्रों के मुताबिक आतंकवाद की घटनाओं की जांच करने वाली सरकार की सबसे बड़ी एजेंसी एनआईए ने जम्मू कश्मीर में उरी और पुंछ के रास्ते पाकिस्तान से व्यापार बंद करने की सिफारिश की है. एनआईए ने कहा है कि व्यापार आतंक की फंडिंग का जरिया बन गया है. 2008 से पाकिस्तान से व्यापार चल रहा है.http://bit.ly/2u56MYf

5. मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इंदू सरकार' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इमरजेंसी के बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म रिलीज से पहले काफी विवादों में रही. आज फिल्म को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में तकरार की खबर भी आई है.http://bit.ly/2vPY9mE

बिहार में सियासी भूचाल से उठे बड़े राजनीतिक सवाल http://bit.ly/2uEPLrj

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.