1. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 66 लाख रुपये का भुगतान न होने की वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली फर्म ने कल रात से सप्लाई ठप कर दी थी.http://bit.ly/2vMk6G5
2. उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर हर मदरसे में राष्ट्रगान गाने और तिरंगा फहराने का आदेश दिया गया है. यह आदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि यूपी के हर मदरसे में 15 अगस्त के दिन राष्ट्रगान और तिरंगा फहराना जरुरी है. http://bit.ly/2vMasD5
3. रामजन्म भूमि विवाद की अगली सुनवाई 5 दिसंबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने आज ये साफ कर दिया कि इस मामले की सुनवाई को अब और नहीं टाला जाएगा. कोर्ट ने विवाद से जुड़े दस्तावेजों का अनुवाद 3 महीने में करने को कहा है ताकि मामले की विस्तृत सुनवाई जल्द शुरू की जा सके. http://bit.ly/2uMZysw
4. वेंकैया नायडू ने आज देश के 13वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. उपराष्ट्रपति बनने के साथ ही वेंकैया नायडू संसद के ऊपरी सदन के पदेन सभापति बन गए हैं.http://bit.ly/2vpxWgp
5. आर्थिक समीक्षा के दूसरे भाग में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2016-17 में 7.5 फीसदी की दर से विकास दर शायद मुश्किल होगी. दूसरी ओर समीक्षा में यह भी माना गया है कि ब्याज दरों में और कमी की गुंजाइश है. संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन आर्थिक समीक्षा 2 को पेश किया गया. http://bit.ly/2wAQ9WK
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
11 Aug 2017 08:06 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -