1. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि 2022 तक न्यू इंडिया बनाना है, आधुनिक तकनीक को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाना है. नागरिक और सरकार साझीदार बनें. उधर आजादी की सालगिरह की पूर्व संध्या पर वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रीट्रीट के खास जश्न के साथ जय हिंद के नारों की गूंज रही. http://bit.ly/1fcgxGN

2. यूपी के गोंडा, बाराबंकी, बहराइच समेत कई जिले http://bit.ly/2wIMwhT और बिहार के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का तो योगी आदित्यनाथ ने यूपी के बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा किया. पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बाढ़ के हालात पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, केन्द्र बाढ़ के हालात से निपटने में बिहार सरकार को पूरी मदद का आश्वासन देता है. एनडीआरएफ मुख्यालय से राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें बिहार में भेजी गई हैं.’http://bit.ly/2fF74DC

3. गोरखपुर में 36 बच्चों की मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कदम उठाया है. एनएचआरसी ने प्रदेश के मुख्य सचिव को प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए उठाए गए कदमों और दोषी अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में चार सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.http://bit.ly/2fEmuba

4. देश के थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जुलाई में बढ़कर 1.88 फीसदी रही, जबकि जून में यह 0.90 फीसदी थी. इसकी वजह खाने-पीने की चीज़ों का महंगा होना है. जुलाई में सब्जियों की महंगाई दर -21.16 से बढ़कर 21.95 फीसदी हो गई, जबकि खाद्य महंगाई जुलाई में -1.25 फीसदी से बढ़कर 2.12 फीसदी हो गई.http://bit.ly/2uUU2DS

5. बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन और गेंदबाज़ों की लाजवाब गेंदबाज़ी से भारत ने श्रीलंका को तीसरे टेस्ट में पारी और 171 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज़ पर कब्जा किया. टीम इंडिया ने भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है. इस जीत के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में भारत की ये लगातार 8वीं टेस्ट सीरीज़ जीत भी है. http://bit.ly/2vUYDLf

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.