1. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन 2019 की तैयारियां शुरू कर दी हैं और आज इसको लेकर पहली बैठक की. इस बैठक में अमित शाह ने 360 से ज़्यादा लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. शाह ने बैठक में मौजूद 9 केंद्रीय मंत्रियों और 30 पार्टी अधिकारियों से कहा कि वे अभी से 2019 की तैयारी में जुट जाएं. बैठक में अमित शाह की तरफ से 10 मिनट का एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया.http://bit.ly/2v4tGzz

2. सीएम योगी आदित्यनाथ के थाने में जन्माष्टमी और कांवड़ यात्रा में लाउडस्पीकर की वकालत करने वाले बयान पर विवाद हो रहा है. इस पर मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने सवाल उठाए हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान संगीत के शोर को लेकर हुई शिकायतों पर योगी का कहना है कि यदि लाऊडस्पीकरों के प्रयोग पर बैन लगा तो यह सभी धार्मिक और पूजा स्थलों पर लगेगा. वहीं अगर ऐसा करना संभव नहीं है तो सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा.http://bit.ly/2i9Lbxg

3. दिल्ली में साझी विरासत बचाओ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस, बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आरएसएस की देशभक्ति पर कड़ा हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस संगठन ने तब तक तिरंगे को नहीं अपनाया, जब तक सत्ता नहीं मिली. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता ने नकारा तो राहुल बिलख रहे हैं.http://bit.ly/2w57Roh

4. सृजन घोटाले को लेकर बिहार की राजनीति में संग्राम छिड़ गया है. लालू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, 'नीतीश कुमार इस घोटाले से बचने के लिए बीजेपी की शरण में गए हैं.' आरजेडी का दावा है कि सृजन घोटाला 2500 करोड़ रू. का है. http://bit.ly/2x7iRyc

5. डेटा वॉर के दौर में एयरटेल ने जियो की चुनौती से निपटने के लिए धमाकेदार डेटा ऑफर पेश किया है. एयरटेल के 4G यूजर्स को 399 रुपये के रीचार्ज पर 84GB डेटा 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है. एयरटेल के इस नये डेटा ऑफर का लाभ 4G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ही उठा सकते हैं. http://bit.ly/2uT8qO5

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.