1. यूपी के मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 10 यात्रियों की मौत और 50 यात्रियों के घायल होने की खबर है. रेलवे ने यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9760534054/5101 जारी किए हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है. http://bit.ly/2wcvbAe


2. आतंकी एंगल से मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे की जांच के लिए यूपी एटीएस की टीम खतौली गई है. ट्रेन हादसे के बाद राहत के काम में रेलवे की लेट लतीफी सामने आयी. हादसे के डेढ़ घंटे बाद भी एक दूसरे पर चढ़े डिब्बों को हटाने के लिए रेलवे की क्रेन नहीं पहुंची थी. http://bit.ly/2wcvbAe

3. छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता हरीश वर्मा की दो और गोशालाओं में 100 से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं उसकी कोर्ट में पेशी के दौरान लोगों ने पिटाई कर दी और उसके मुंह पर कालिख पोत दी. पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हरीश को 93 लाख रुपये गोसेवा आयोग की तरफ से अनुदान में मिले थे, इससे गायों की देखभाल आसानी से की जा सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस ने बीजेपी नेता हरीश पर धारा 409 के तहत केस दर्ज किया है. http://bit.ly/2v1k614

4. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, एनडीए में औपचारिक रूप से शामिल हो गई है. वहीं पटना में सीएम नीतीश कुमार के घर के बाहर शरद यादव के समर्थकों ने बवाल किया. यदि शरद यादव 27 अगस्त को होने वाली लालू यादव की रैली में शामिल होंगे तो जेडीयू राज्य सभा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश कर सकती है. http://bit.ly/2v0JxQr

5. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कई बच्चों की मौत को सरकार जनित ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ करार दिया. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को इस घटना के दोषियों का बचाव करने के बजाय उन पर कार्रवाई करनी चाहिए http://bit.ly/2fV23a7. वहीं सीएम योगी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट बनाने की जरुरत नहीं है.  http://bit.ly/2wjYcKN

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.