1. चार दिन में हुए दो बड़े ट्रेन हादसों के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के सामने इस्तीफे की पेशकश की. पीएम मोदी ने अभी सुरेश प्रभु से इंतजार करने को कहा है. वहीं लगातार दो रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है. http://bit.ly/2vYiF6G
2. ओबीसी आरक्षण पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने ओबीसी आरक्षण में क्रीमी लेयर की सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख कर दी है. आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बात की जानकारी दी. बता दें कि ओबीसी आरक्षण के लिए आखिरी समीक्षा 2013 में की गई थी. सरकार के इस फैसले के चलते अब ओबीसी वर्ग के ज्यादा लोगों को नौकरियों और भर्तियों में आरक्षण का फायदा मिल सकेगा.http://bit.ly/2v5F6b2
3. साल 2002 में साध्वी से रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम पर परसों आने वाले फैसले से पहले पंचकूला में करीब सात लाख समर्थक जुट गये हैं. सुरक्षा के लिए केंद्र ने पैरामिलिट्री फोर्स की 50 कंपनियां पंचकूला भेजी हैं. पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. व्यवस्था ठीक रहे इसके लिए सरकार ने हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी है. http://bit.ly/2xcuG6O
4. अब ये आधिकारिक एलान हो गया है कि रिजर्व बैंक 200 रुपये के नोट जारी करेगा. सरकार ने इस बात की अनुमति दे दी है. हालांकि ये जानकारी नहीं है कि नोट कब से चलन में आएंगे. 200 रुपये के नोट जारी करने के पीछे दलील ये है कि 100 रुपये और 500 रुपये और फिर 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट के बीच बड़ा अंतर है. ऐसे में लेनदेन में व्यवहारिक दिक्कतें आती है. http://bit.ly/2g53oLF
5. डोकलाम विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी के बीच भारत और अमेरिका की सेनाएं साझा ‘युद्ध अभ्यास’ करने जा रही हैं. ये ‘युद्ध अभ्यास’ अमेरिका की राजधानी, वाशिंगटन के करीब ज्वाइंट-बेस लुईस मैक-कोर्ड में 14-27 सितबंर के बीच होगा. http://bit.ly/2ioJYSK
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
23 Aug 2017 07:49 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -