1.  साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने उपद्रव मचाया हुआ है. पंचकूला में समर्थकों ने 100 से ज्यादा गाड़ियां फूंक डाली हैं. सिरसा में भी गाड़ियां फूंकी गईं और कई इमारतों में आग लगा दी गई. अभी तक इस हिंसा में कुल 28 लोगों की मौत की खबर है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिंसा की निंदा करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की. http://bit.ly/2wMJcET


2. राम रहीम के समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब से लेकर दिल्ली तक उत्पात मचाया है. समर्थक गुंडे बन चुके हैं. यूपी के गाजियाबाद में दो बसों में आगजनी की गई, आनंद विहार स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों में आग लगाई. बठिंडा के रेलवे स्टेशन को फूंक दिया. दिल्ली में हुई हिंसा के बाद एहतियातन नोएडा में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. तोड़फोड़ और हंगामे की कोशिशों के लिए दिल्ली से भी 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दिल्ली से रोहतक जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. http://bit.ly/2waKTcY

3. समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट सख्त है. हाई कोर्ट ने कहा है कि इस हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई राम रहीम की संपत्ति जब्त करके की जाए. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से राम रहीम की संपत्तियों का ब्यौरा भी मांगा है. कल इस मामले पर फिर सुनवाई होगी.http://bit.ly/2w45zEQ

4. साध्वी से रेप के मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. सजा का एलान 28 अगस्त को होगा. अदालत के इस फैसले के तुरंत बाद गुरमीत राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया. राम रहीम को रोहतक में रखा गया है. http://bit.ly/2wMJcET

5. फेसबुक की दुनिया में ABP न्यूज़ ने एक नया मुकाम हासिल किया है. फेसबुक पर सबसे ज्यादा वीडियो देखे जाने के मामले में ABP न्यूज़ का फेसबुक पेज सबको पछाड़कर नंबर वन बन गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो रैंकिग जारी करने वाली एजेंसी विडूली के मुताबिक जुलाई महीने में ABP न्यूज़ के फेसबुक पेज पर वीडियो व्यूज़ 234,965,120 रहा, जो सबसे ज्यादा है. http://bit.ly/2xywhTR

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.