1. बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. राम रहीम को रेप के दोनों केस में 10-10 साल की सजा मिली है. दरअसल राम रहीम दो साध्वियों के साथ बलात्कार का दोषी है. कोर्ट ने दोनों रेप केस को अलग अलग मानते हुए 10 -10 साल की सजा सुनायी है. गुरमीत राम रहीम के वकील ने कहा कि आगे हाई कोर्ट में अपील करेंगे. http://bit.ly/2vCHkKp

2. सजा मिलते ही राम रहीम फर्श पर बैठकर रोने लगा. राम रहीम ने माफी मांगी पर कोर्ट ने रहम की अर्जी नामंजूर कर दी. राम रहीम को सजा सुनाने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर रोहतक जेल में विशेष इंतजाम किए गए थे. कोर्ट ने राम रहीम सिंह पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की इस रकम में से इस केस की दोनों पीड़ित साध्वियों को 14-14 लाख देने होंगे. http://bit.ly/2vCHkKp

3. चीन में सितंबर में होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन से पहले भारत और चीन के बीच डोकलाम से सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं. चीन के साथ 10 हफ्तों से भी ज्यादा वक्त से चल रहे गतिरोध के शांत होने से सरकार को कूटनीतिक कामयाबी मिली है. http://bit.ly/2wWod2g

4. दिल्ली की बवाना सीट के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंद्र ने बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24 हजार वोटों के अंतर से हराया. वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. http://bit.ly/2vCRcnK

5. जस्टिस दीपक मिश्रा ने आज देश के 45 वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली. मुंबई के सीरियल बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ आधी रात में सुनवाई करने और निर्भया बलात्कार कांड के दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखने वाले जस्टिस दीपक मिश्रा मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. उन्हें आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. http://bit.ly/2wMeVqv

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.