1. मुंबई के परेल-एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ की वजह से 22 लोगों की मौत हो गयी. करीब 36 लोग हादसे में घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने दुख जताया है. दुर्घटना में घायल लोग केईएम और दूसरे अस्पतालों में भर्ती हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है. महाराष्ट्र सरकार घायलों का इलाज कराने के साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये देगी. http://bit.ly/2xKXIwM


2. मुंबई हादसे के बाद शिवसेना ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा है. जिस ब्रिज पर 22 लोगों की मौत हो गई उसकी मरम्मत के लिए शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु को चिट्ठी लिखी थी लेकिन प्रभु ने कहा था कि ग्लोबल स्लोडाउन है इसलिए पैसे नहीं है. 20 फरवरी 2016 को प्रभु ने चिट्ठी लिखकर सावंत को जवाब दिया था.http://bit.ly/2k6uiEF

3. योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राम मंदिर को लेकर बड़ा दावा किया है. सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक इलाहाबाद में लगने वाले अर्द्धकुंभ मेले से पहले अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमेशा से बीजेपी के एजेंडे में रहा है और पार्टी कभी उससे पीछे नहीं हटी है. इसके लिए अब दूसरे पक्षों का रुख भी नरम हो रहा है और अब माहौल भी सकारात्मक हो गया है.   http://bit.ly/2fWjGDX

4. चीन के राष्ट्रपति ने भारत-पाक संबंधों पर बड़ा बयान दिया है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव की जगह बेहतर रिश्ते हों इसी में दोनों की भलाई है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी चीन और भारत के अच्छे रिश्तों की बात करते हुए कहा कि विकास के लिए भारत-चीन को एक और एक ग्यारह करने की जरूरत है. पिछले कुछ समय से डोकलाम विवाद के चलते भारत और चीन के रिश्तों में तल्खी बनी हुई है ऐसे में ये बयान संबंधों में सुधार की उम्मीद जगाता है.  http://bit.ly/2k8pu1n

5. वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बीच की कलह अब खुलकर सामने आ गयी है. कल वित्त मंत्री जेटली ने इशारों में कहा कि 80 साल की उम्र में लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं. इस पर यशवंत सिन्हा ने कहा कि जेटली इतिहास देखे बिना कुछ भी बोल रहे हैं. मैंने अर्थव्यवस्था पर जो सवाल उठाए हैं उनका जवाब कोई नहीं दे रहा है. उधर जयंत सिन्हा ने आज कहा कि पिता की राय से असहमति जताने वाला लेख अपनी मर्जी से लिखा है. http://bit.ly/2xPfpMa
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का नाम वोटर लिस्ट से कटा, जानें क्या है वजह?   http://bit.ly/2xL4jaC

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.