1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कंपनी सेक्रेटरी के कार्यक्रम में बोलते हुए अर्थव्यवस्था से जुड़े एक-एक मुद्दे पर आंकड़ों के साथ आलोचकों को जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में 8 बार ऐसे मौके आए जब विकास दर 5.7 या उससे नीचे गिरी थी. पीएम मोदी ने पीएफ के आंकड़ों का हवाला देकर इस आलोचना को भी खारिज किया कि देश में नौकरियों में कमी आई है. पीएम ने कहा कि अगर व्यापारियों को दिक्कत है तो जीएसटी काउंसिल इसकी समीक्षा करेगी. http://bit.ly/2ypwHkf

2. आज क्रेडिट पॉलिसी में नीतिगत दरों में कटौती का कोई एलान नहीं किया गया है. रेपो रेट 6 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट में कोई कमी नहीं की. रिवर्स रेपो रेट भी बिना बदलाव के 5.75 फीसदी पर ही बना रहेगा. हालांकि एसएलआर 0.5 फीसदी घटाकर 19.5 फीसदी कर दिया है. दरों में कमी न होने से बैंकों के कर्ज सस्ते होने की उम्मीदें पूरी नहीं हुई हैं. http://bit.ly/2fQIznC

3. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार के उस फैसले पर मुहर लगा दी है, जिसमें सरकार ने सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य किया था. कोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रगान और राष्ट्र ध्वज का सम्मान करना संवैधानिक कर्तव्य है. जाति, धर्म और भाषा के आधार पर इसमें भेद नहीं किया जा सकता. इसी साल 6 सिंतबर को राज्य सरकार ने हर मदरसे में राष्ट्रगान गाने और तिरंगा फहराने का आदेश दिया था. इसके खिलाफ अलाउल मुस्तफा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.http://bit.ly/2gaZIW5

4. पंचकूला कोर्ट ने राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पंचकूला पुलिस ने कोर्ट से हनीप्रीत की 14 दिन रिमांड मांगी थी पर कोर्ट ने 6 दिन के लिए हनीप्रीत को पुलिस रिमांड में भेजा है. राम रहीम की सजा के फैसले से पहले पंचकूला में जो हिंसा भड़की थी उसके पीछे हनीप्रीत का हाथ होने का आरोप है. http://bit.ly/2ypiWC5

5. महंगे पेट्रोल पर घिरी मोदी सरकार ने अब राज्यों से 5 फीसदी वैट कम करने को कहा है. http://bit.ly/2gbemg1 पेट्रोल और डीजल के बाद अब आम जनता के लिए एक और राहत की खबर है.  मोदी सरकार ने त्यौहारो के सीजन में लोगों को सस्ती दाल देने का फैसला किया है. सरकारी बफर स्टॉक में दालों की प्रचुरता को देखते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला किया गया है. सरकार के पास फिलहाल 18 लाख टन का बफर स्टॉक है. इनमें से 4 लाख टन दाल ओपेन मार्केट सेल्स स्कीम (ओएमएसएस) यानि खुले बाज़ार में बेचेगी. इसमें से 60000 टन दाल खुले बाजार में जारी किया जा चुका है.  http://bit.ly/2yWjpbL

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.