1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने यात्रा की शुरुआत गुजरात के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन के साथ की. द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी नियमों में हुए बदलाव से पूरा देश खुश है, देश में वक्त से पहले ही दिवाली आ गई है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए *पीएम ने कहा, ‘माधव भाई सोलंकी के टाइम पर पानी की टंकी के उद्घाटन की तस्वीर छपती थी, हम ऐसा विकास नहीं चाहते. विकास का मतलब है कि उसका फायदा अगली पीढ़ी को मिले.’ रविवार को पीएम मोदी अपने गांव वडनगर जाएंगे*. http://bit.ly/2fZC16g
2. *नौकरी नहीं मिलने को अच्छा बताने वाला बयान रेलमंत्री पीयूष गोयल के गले की हड्डी बन गया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि ये अपमानजनक है, मैं इस तरह के बयान से आहत हूं*. बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लेते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा पूरा करने में नाकाम रही. http://bit.ly/2xpSnwA
3. *27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड पर सोमवार को गुजरात हाईकोर्ट फैसला देगा. साबरमती ट्रेन की एस-6 बोगी को जलाने के मामले में ट्रायल कोर्ट ने 11 दोषियों को फांसी और 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. घटना में 59 लोगों की मौत हुई थी. फांसी को चुनौती देने पर गुजरात हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा*.
4. *सरकार ने अब पीपीएफ, राष्ट्रीय बचत पत्र योजना, किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट के लिए भी आधार जरूरी कर दिया है*. अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में खाता है तो इसे आधार से लिंक कराना जरूरी है. वित्त मंत्रालय ने इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. मौजूदा पोस्ट ऑफिस के डिपॉजिटर्स को अपने अकाउंट को आधार से 31 दिसंबर, 2017 तक लिंक कराना जरूरी है. ये नियम मौजूदा और नए सभी खाताधारकों पर लागू होता है. http://bit.ly/2xo5xKq
5. *प्रसिद्ध फिल्म निदेशक कुंदन शाह का आज उनके घर पर निधन हो गया. उनकी उम्र 69 साल थी*. उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ. कुंदन शाह ने 'जाने भी दो यारों', 'कभी हां कभी ना' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स भी निर्देशित किए. http://bit.ly/2y6Py24
बेगम अख्तर के 103वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि http://bit.ly/2y1Qcw4
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
07 Oct 2017 07:50 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -