1. जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा के हाजिन इलाके में आतंकियों और सेना के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया. दुखद ये है कि इस एनकाउंटर में वायु सेना के दो जवान भी शहीद हो गये और चार जवान जख्मी हुए हैं. मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं. इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने 169 आतंकियों को मार गिराया है, वहीं भारतीय सेना के 61 जवान शहीद हो चुके हैं.http://bit.ly/2g33zEf


2. अब नाबालिग पत्नी के साथ पति का यौन संबंध रेप माना जाएगा. ये फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. इस फैसले के बाद अब 15 से 18 साल की पत्नी के साथ पति का यौन संबंध बनाना अपराध हो गया है. आज के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने रेप की परिभाषा तय करने वाली आईपीसी की धारा 375 में बदलाव किया है.http://bit.ly/2yg54bW

3. एबीपी न्यूज़ के 'ऑपरेशन मीठा जहर' का बड़ा असर हुआ है. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में फूड विभाग की टीम ने मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है. खोया भट्टी पर छापा मारकर फूड विभाग ने 150 किलो खोया, 2025 किलो स्टार्च, 2125 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर और 1110 किलो रिफाइंड सीज किया. 10 अक्टूबर को मेरठ के सरधना में तीन खोया भट्टियों पर छापा मारा गया था. इसमें 250 किलो नकली खोया, 150 लीटर वनस्पति और 85 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया .http://bit.ly/2zeFylV

4. अभिनेता अनुपम खेर को पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलिविज़न संस्थान (एफटीआईआई) का अध्यक्ष बनाया गया है. साल 2004 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री के सम्मान से नवाज़ा और साल 2016 में उन्हें पद्म भूषण का सम्मान भी दिया गया है. साल 1982 में फिल्म 'आगमन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अनुपम खेर ने हिंदी सिनेमा को अनेक हिट और यादगार फिल्में दी हैं. http://bit.ly/2i2Grtw

5. टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. नेहरा न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर होने वाले पहले टी-20 क्रिकेट के बाद अपने 18 साल के क्रिकेटिंग करियर को अलविदा कह देंगे. मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में 1999 में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 44, वनडे में 157 वनडे और टी-20 में 34 विकेट चटकाए. http://bit.ly/2yeQxO8

महिलाओं के पहनावे को लेकर विवादों में घिरे राहुल गांधी फिर जाएंगे 24 अक्टूबर को गुजरात. http://bit.ly/2i5uhQz

अर्थव्यवस्था में मंदी से निबटने के लिए पीएमईएसी ने 10 सूत्री कार्ययोजना की रुपरेखा पेश की http://bit.ly/2i3PquK

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.