1. *बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेटी की हत्या के आरोप में सजा काट रहे पिता राजेश तलवार और मां नुपुर तलवार को बरी कर दिया है. सीबीआई अदालत का फैसला पलटते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि कोई ठोस सबूत नहीं है इसलिए तलवार दंपति को संदेह का लाभ दिया जाता है. राजेश और नूपुर कल जेल से रिहा हो सकते हैं*. मई 2008 में तलवार दंपति के नोएडा के घर पर उनकी बेटी आरुषि अपने कमरे में मृत मिली थीं. उसकी गला काटकर हत्या की गई थी. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति को 2013 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. http://bit.ly/2kLIjYS

2. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया गया है. *प्रदेश में 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार 16 से 23 अक्टूबर तक नामांकन करा सकेंगे*. सभी पोलिंग बूथों पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. देश में पहली बार किसी राज्य चुनाव में सभी सीटों के पोलिंग बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा.http://bit.ly/2gzUPGm

3. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी में लग रहे गड़बड़ी के आरोपों का आरएसएस ने बचाव किया है. *आरएसएस ने अपने बयान में कहा है कि पहले आरोप लगाने वाले ये साबित करें कि ये आरोप जांच कराने लायक गंभीर हैं, प्रथम दृष्टया आरोप साबित होते हैं तभी जांच होनी चाहिए*.http://bit.ly/2yfx7Xr

4. *आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर है. उद्योगों की रफ्तार जहां अगस्त में तेज हुई है वहीं सितम्बर में खुदरा महंगाई दर अपने पुराने स्तर पर ही बनी रही. अगस्त के महीने में औद्योगिक विकास दर 4.3 फीसदी रही जबकि जुलाई में ये दर 0.94 फीसदी थी*. खुदरा महंगाई दर अगस्त के 3.28 फीसदी के स्तर पर ही बनी रही जबकि खाने-पीने के सामान की रिटेल महंगाई दर 1.52 फीसदी से घटकर 1.25 फीसदी पर आ गयी.http://bit.ly/2zhZ3dc

5. मोटोरोला ने भारत में अपने स्मार्टफोन पर फेस्टिवल ऑफर का एलान किया है. *ऑफर में मोटो E4, मोटो M, मोटो Z2 Play और मोटो G5 पर अधिकतम 4500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मोटो के इन स्मार्टफोन के साथ जियो नेटवर्क पर 100 जीबी 4जी डेटा भी यूजर्स को मिलेगा*. ये ऑफर 14 से 21 अक्टूबर के बीच रिटेल स्टोर से स्मार्टफोन खरीदने पर आपको मिलेगा. http://bit.ly/2kKYV2Q

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.