एक्सप्लोरर
Advertisement
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी के समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर अपने भाषण में पीएम ने अफसोस जताया कि देश की किसी भी यूनिवर्सिटी का नाम दुनिया के टॉप 500 विश्वविद्यालयों की लिस्ट में नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार थर्ड पार्टी की तरफ से चुने गए देश के टॉप 20 विश्वविद्यालयों को सरकारी बंधनों से आजाद करते हुए विश्व स्तरीय बनाने के लिए उन्हें अगले पांच साल के दौरान 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी. इसमें टॉप 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और टॉप 10 सरकारी यूनिवर्सिटी शामिल होंगे. उधर पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं देने से छात्र और प्रोफेसर नाराज हैं. http://bit.ly/2zlQyOh
2. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीजेपी-आरएसएस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पलटवार किया है. सुषमा स्वराज ने कहा है कि उनकी पार्टी ने 4 महिला मुख्यमंत्री बनाए हैं. अभी भी चार महिलाएं गवर्नर हैं. साथ ही 6 महिलाओं को कैबिनेट मंत्री भी बनाया है.http://bit.ly/2yoKOWf
3. भूख सूचकांक पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में ट्विटर पर जंग छिड़ गई. राहुल गांधी ने मशहूर शायर दुष्यंत कुमार के एक शेर का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ.. आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ.’ इस ट्वीट के जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा, 'ऐ सत्ता की भूख-सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या…खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे.’http://bit.ly/2zn9psp
4. फरीदाबाद में गोमांस के शक में एक ऑटो चालक और उसके दोस्तों की गोरक्षकों ने पिटाई कर दी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं. एक एफआईआर ऑटो में गोमांस होने की दर्ज कराई गई है. वहीं, दूसरी मारपीट करने वालों के खिलाफ दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मीट की प्राथमिक जांच में पाया गया है कि ऑटो में गोमांस नहीं था.http://bit.ly/2ynFxNX
5. प्रणब मुखर्जी ने अपनी नई किताब ‘ द कोलिशन इयर्स 1996 – 2012 ‘ के एक अध्याय में खुलासा किया है कि उन्होंने 2004 में कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया था. प्रणब मुखर्जी ने लिखा है, ”एक कैबिनेट बैठक के दौरान मैं इस गिरफ्तारी के समय को लेकर काफी नाराज़ था. मैंने सवाल पूछा कि क्या देश में धर्मनिरपेक्षता का पैमाना केवल हिन्दू संतों महात्माओं तक ही सीमित है? क्या किसी राज्य की पुलिस किसी मुस्लिम मौलवी को ईद के मौके पर गिरफ्तार करने का साहस दिखा सकती है?' http://bit.ly/2gEf6dO
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में एसआईटी ने जारी किए संदिग्धों के स्केच http://bit.ly/2gb70Zf
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
ऐस्ट्रो
Advertisement
अश्विनी राणापूर्व बैंकर
Opinion